10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन की लत से बचायेगा नया एप!

क्या आपको स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है? तो आपके लिए यह एप कारगर साबित हो सकता है. दरअसल, यह नया एप थ्राइव आपको स्मार्टफोन की लत से बचायेगा. ‘हफिंगटन पोस्ट’ की पूर्व संपादक एरियाना हफिंगटन और सैमसंग ने साझेदारी में इस एप को विकसित किया है. एरियाना हफिंगटन का कहना है कि वास्तव में […]

क्या आपको स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है? तो आपके लिए यह एप कारगर साबित हो सकता है. दरअसल, यह नया एप थ्राइव आपको स्मार्टफोन की लत से बचायेगा. ‘हफिंगटन पोस्ट’ की पूर्व संपादक एरियाना हफिंगटन और सैमसंग ने साझेदारी में इस एप को विकसित किया है.
एरियाना हफिंगटन का कहना है कि वास्तव में आप समग्र कल्याण के बारे में बात किये बिना गंभीरता से यह बात नहीं कर सकते हैं कि हम तकनीक का उपयोग कैसे करते हैं.
हफिंगटन का कहना है कि स्पष्ट तौर पर इसने हमें अनेक प्रकार की अद्भुत चीजों को अंजाम देने में मदद की है. साथ ही हमें अपनी क्षमता से कहीं आगे जाते हुए काम करने और जिंदगी जीने में मदद की है. आज हम सब यह महसूस करने लगे हैं कि हम किसी अन्य चीज के जरिये नियंत्रित होने लगे हैं. इसलिए अब हमें इस दिशा में सोचने की जरूरत है.
डाइनिंग रूम तक घुसपैठ
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सोशल स्टडीज विभाग के प्रोफेसर शेरी टर्कले का कहना है कि इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि लोगों ने डाइनिंग रूम जैसी चीजों का निर्माण खास तौर पर इस मकसद से किया था कि वहां बैठ कर अपने परिवार या किसी अन्य परिचित के साथ इत्मिनान से बात की जा सके, लेकिन स्मार्टफोन ने इसे बदल दिया है. ऐसे में यह एप स्वयं भेजेगा जवाब.
यह एप हमें अनेक प्रकार से स्मार्टफोन के इस्तेमाल से बचायेगा. जैसे, जब कोई टेक्स्ट मैसेज मोबाइल पर आयेगा, तो यह एप अपनेआप मैसेज भेजेगा कि आप किसी कार्य में व्यस्त हैं.
‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एप हमारे फोन में मौजूद तमाम रिलेशनशिप के बारे में चीजों को अपने हिसाब से मैनेज करेगा. आप जिन नंबर पर अक्सर संपर्क में रहते हैं, उनसे इसे एक खास सॉफ्टवेयर से जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें