नेशनल कंटेंट सेल
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आइफोन-X की बिक्री तीन नवंबर को शुरू हो गयी. इस फोन के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. दीवानगी का आलम यह है कि अब तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कुछ ही मिनटों में बंद हो गयी और यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इसकी बुकिंग शुक्रवार के दोपहर 12:31 बजे पर शुरू हुई.
इसके बाद लोग एप्पल के स्टोर्स पर जमा होने लगे. शाम होते-होते वहां इतनी भीड़ लग गयी कि सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गयी. लोगों ने वहीं अपना डेरा डाला और रात बितायी. 13 सितंबर की रात कैलिफोर्निया में इस फोन को टिम कुक ने पेश किया था.
स्टोर्स के बाहर ताली बजा रहे थे कंपनी के कर्मचारी : विभिन्न देशों में मौजूद एप्पल के प्रशंसकों ने स्टोर्स के बाहर रात गुजारी. वहीं, साओ पाओलो में सुबह जब स्टोर खुला, तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. लोगों का हौसला बढ़ाने को स्वयं सीइओ टिम कुक अधिकारियों के साथ वहां मौजूद थे. उन्होंने न केवल लोगों की प्रशंसा की, बल्कि गले लगाकर आभार जताया.
फोन पाते ही हो गयी सारी थकान दूर
जैसे ही सुबह स्टोर्स खुले, लोगों की भीड़ लग गयी. दोपहर बाद से ही लाइन में खड़े लोगों को जैसे ही फोन मिला, उनकी सारी थकान दूर हो गयी. मैनहट्टन के एक स्टोर में अल्बर्ट क्रिश्चियन को जब पहला फोन मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक उन्हें नींद नहीं आयेगी.