पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया. चुनाव के दिन भी हिंसा जारी रही. अलग-अलग जिलों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, हिंसा और आगजनी हुई. अब तक हिंसा में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बीरभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने बूथ लूट लिया, ऐसा आरोप है. वहीं, पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत के पोडाल पाड़ा प्राइमरी स्कूल में 56 नंबर बूथ पर सीपीएम और बीजेपी पर मतपेटी लूटने का आरोप तृणमूल ने लगाया है.इस दौरान तृणमूल के बूथ एजेंट विक्टर राय पर हमला किया गया. विक्टर राय को गंभीर हालत में पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर कांकसा थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मतपेटी को नाले में फेंकने की भी शिकायत है.घटना को लेकर फिलहाल इलाके में तनाव है.
लेटेस्ट वीडियो
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, बूथ पर कब्जा, तोड़फोड़, आगजनी, लाइव VIDEO यहां देखें
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया. चुनाव के दिन भी हिंसा जारी रही. अलग-अलग जिलों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, हिंसा और आगजनी हुई. अब तक हिंसा में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हिंसा का लाइव वीडियो यहां देखें.
Modified date:
Modified date:
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
