पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में ही इस्तीफे का एलान कर दिया है. दिनेश त्रिवेदी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री रहे थे. दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा देने से पहले अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का धन्यवाद किया कि उन्हें राज्यसभा में भेजा. कहा कि उनके राज्य में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं और वह यहां बैठकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें सदन में घुटन महसूस होती है.