Viral Video : उधम सिंह नगर के फोटो टूरिज्म जोन में बाघ ने हिरणों के झुंड पर हमला किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर यूजर हैरान हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं. यह रोमांचक वीडियो कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया और अब यह वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघ ने अकेले ही एक हिरण का पीछा कर पकड़ लिया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
ये वीडियो उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग का है जहां टाइगर ने किया हिरण का शिकार कर लिया pic.twitter.com/xHj3rcNtJm
— Journalist Rupesh Walia (@WaliaRupesh) September 1, 2025
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उधम सिंह नगर के तेराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन में एक बाघ हिरण पर शिकार कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में कई हिरण घूम रहे हैं, तभी अचानक बाघ आकर झुंड की ओर दौड़ता है. हिरण बाघ को देखते ही भागने लगते हैं, लेकिन एक हिरण बाघ के हाथ लग जाता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : ओनली कैश, जापानी पर्यटकों से ₹1,000 रिश्वत लेना पड़ा पुलिसवाले को महंगा, देखें वीडियो में आखिर क्यों
यह वीडियो @WaliaRupesh सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट में कैप्शन लिखा है, “यह वीडियो उधम सिंह नगर के तेराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन का है, जहां एक बाघ ने हिरण का शिकार किया.”

