Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. लोग सवाल उठा रहे है कि इसका पेट है या कुआं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमे दिख रहा है कि एक सफेद पक्षी दो बड़ी मछलियों को गपागप निगल गया. कुछ सेकंडों के अंदर वो पक्षी मछलियों को निगल गया. इस पक्षी का पेट लोगों को हैरान कर रहा है, जो इतना बड़ा है कि वो अपने अंदर दो दो मछलियों को समा लिया. वीडियो में दिख रहा है कि यह सफेद पक्षी पहले एक पक्षी को अपनी चोंच में दबाता है और एक झटके से उसे निगल जाता है. इसके बाद वो दूसरी मछली को भी उसी तरह निगल जाता है.
दो-दो मछलियों को निगल गया यह पक्षी
वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लाल रंग के छोटे से टब में दो जिंदा मछलियां रखी हुई हैं. इसी समय एक सफेद रंग का पक्षी वहीं आता है और बड़ी वाली मछली को निगल जाता है. देखने से बिल्कुल नहीं लग रहा था कि यह उस मछली को निगल पाएगा. लेकिन, इस पक्षी ने एक नहीं दो-दो पक्षी को बैक टू बैक जिंदा निगल लिया. यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे दो लाख ले ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को देखकर कमेंट किया है. कईयों ने पक्षी के खाने के अंदाज की जमकर प्रशंसा की है. कुछ यूजर्स ने पक्षी को अद्भुत कहा है. कई लोगों ने इसपर मीम्स भी बनाए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘इसका पेट है या ब्लैक होल.’ एक और यूजर ने लिखा ‘हैरान हूं इसे देखकर.’

