Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो हैरान कर देने वाला है. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक ब्लू हेरॉन मछली पकड़ने की कोशिश में था, लेकिन उसके मुंह में मछली की जगह एक सांप आ गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और इसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में दिखता है कि हेरॉन पानी में अपनी चोंच डुबोकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, उसकी चोंच की पकड़ में सांप आ गया. इसे सोशल मीडिया एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है.
सांप को जिंदा निगल गया हेरॉन पक्षी
हेरॉन की चोंच में फंसा सांप निकलने के लिए काफी छटपटाता नजर आ रहा है. लेकिन, हाथ आए शिकार को हेरॉन जाने देने के पक्ष में नहीं था. देखते ही देखते पक्षी ने सांप को पूरी तरह निगल लिया. सांप छूटने का कोई और उपाए कर पाता इससे पहले वो हेरॉन पक्षी के पेट में पहुंच चुका था. हेरॉन पक्षी ऐसे शिकारी होते है जिसे जो भी शिकार मिलता है उससे वो अपना पेट भर लेते हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि सांप का आकार काफी बड़ा है, लेकिन हेरॉन पक्षी ने इसे काफी आसानी से निगल लिया. हालांकि एक दो बार सांप ने पक्षी के गले में लिपटने की कोशिश की थी, लेकिन हेरॉन ने उसे कोई मौका नहीं दिया. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा हेरॉन पक्षी कुछ भी खा लेते हैं. वहीं एक और यूजर ने हैरान होते हुए लिखा ‘मुझे यकीन नहीं था कि हेरॉन सांप भी खा सकते हैं.’

