Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि गिलहरी अपनी बहादुरी से अपने बच्चे की जान बचा लेती है. वीडियो में एक छोटी गिलहरी सांप से भिड़ती दिख रही है और लगातार लड़ती है जब तक कि वह अपने बच्चे को सांप के चंगुल से सुरक्षित नहीं निकाल लेती. यह वीडियो ऐसा है कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Mother Squirrel never gave up on her baby. 💓💓 pic.twitter.com/OFp5au5qvN
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 27, 2025
गिलहरी अपने बच्चे को सुरक्षित बचाने में कामयाब हुई
वीडियो में दिख रहा है कि सांप ने गिलहरी के बच्चे को पकड़ लेती है. इसके बाद उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. ठीक इसी बीच मां गिलहरी वहां आती है और अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप पर हमला करने लगती है. गिलहरी बार-बार झपटती है, काटने की कोशिश करती है और अपनी तेज चाल और फुर्ती से सांप को पीछे हटने पर मजबूर कर देती है. सांप इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं था. वह कई बार फन उठाकर गिलहरी को डराने और काटने की कोशिश करता है, लेकिन इसके बाद मां गिलहरी और भी आक्रामक होती वीडियो में नजर आई. आखिरकार, गिलहरी अपने बच्चे को सुरक्षित बचा लेती है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : समूचा निगल गया, यह तो एनाकोंडा का भी बाप निकला, वीडियो देखकर सब हैरान
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम की एक्स आईडी से शेयर किया गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “मां गिलहरी अपने बच्चे के लिए कभी हार नहीं मानती.” करीब 2 मिनट के इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है.

