Viral Video: जानवरों में अगर सबसे ज्यादा कोई मस्तीखोर होते हैं तो वो बंदर ही हैं. ये चीजें छीनकर भागने में माहिर होते हैं. आपने भी कभी न कभी जरूर देखा होगा कि टूरिस्ट स्पॉट्स पर बंदर अक्सर लोगों का मोबाइल, पर्स या कीमती सामान छीनकर भाग जाते हैं. अगर ये एक बार चीजें लेकर भाग जाएं, तो शायद ही वो सामान दोबारा मिले. हाल ही में वृंदावन से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बंदर महिला के पर्स से 10 हजार रुपये के नोट की मोटी गड्डी निकालकर छत पर जा बैठता है. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
मालामाल हुआ बंदर
वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि छत पर बैठे एक बंदर के हाथ में 500 रुपये के नोटों की मोटी गड्डी है. वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है, “भैया, सभी भक्तों से निवेदन है वृंदावन में जब आप दर्शन करने आएं तो अपने कीमती सामान को संभाल कर रखें, क्यूंकि बंदर आपके कीमती सामान लेकर भाग सकते हैं. इसी बंदर ने एक महिला के पर्स से दस हजार रुपये की गड्डी निकाल ली थी और अब उसे वापस करने के लिए उसके पास खाने-पीने की चीजें फेंकी जा रही हैं.” वीडियो में आप देखेंगे कि नीचे खड़ा सिक्योरिटी गार्ड बंदर को फ्रूटी फेंकता है. बंदर फ्रूटी पकड़ लेता है और पैसे नीचे गिरा देता है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘बंदर भी पैसे की कीमत जनता है.’ दूसरे ने मजाक में कहा, ‘शायद उसे शॉपिंग करना हो.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘तू क्या चोर बनेगा रे बंदर 1 फ्रूटी के लिए 10000 वपिस दे दिए’. इस वीडियो के कमेंट्स हंसते-हंसते इमोजी से भरे हुए हैं और कई लोगों ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. अब तक इस पोस्ट को 1 लाख 68 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग इसे लाइक करना अभी भी जारी रखे हुए हैं.
यह भी देखें: Viral Video: किसने कहा सांप पकड़ना बच्चों का खेल नहीं है, छोटू का कारनामा देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
यह भी देखें: Viral Video: बंदे ने बाइक के पेट्रोल टैंक ढकने के लिए लगाया देसी जुगाड़, देखकर लोग बोले- ‘बड़े खतरनाक लोग हैं भाई’

