Viral Video: एक मेंढक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मेंढक चलकर कैमरे के बहुत ही करीब आ रहा है. देखने में तो वह एक साधारण मेंढक की तरह ही लगता है, लेकिन एक अनोखी चीज है जो उसे बाकी मेंढकों से काफी ज्यादा खास बनाती है, और वह है उसका यूनिक हेयर स्टाइल.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेंढक के सिर पर काले घने बाल हैं. ये काले घने बाल उसे सबसे अलग बना रहे हैं. साथ ही इन बालों से मेंढक ने एक क्यूट-सा हेयर स्टाइल भी बना रखा है, जिसे देखकर फिल्मी हीरो की याद आ जाती है.
हालांकि आपको बता दें कि यह बाल नकली हैं. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि किसी व्यक्ति ने ये बाल मेंढक के सिर पर लगाए हैं और फिर इसका वीडियो बनाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @aapkaculture नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया.
यह भी पढ़े: Viral Video: अजगर को kiss करना पड़ा भारी, शख्स का गाल बना शिकार, देखें वीडियो

