Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नशे में युवक बाघ को शराब पिलाते नजर आ रहा है. newschecker.in ने इस वीडियो के बार में बताया है. उसने अपनी खबर में बताया कि “नशे में व्यक्ति,” “बाघ,” और “पेंच टाइगर रिजर्व” जैसे शब्दों से सर्च करने पर ऐसी किसी घटना की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि यह वीडियो रिजर्व की किसी सड़क का नहीं है. वीडियो की जांच में कई गड़बड़ियां नजर आईं. शख्स का हाथ और पैंट कुछ अजीब से नजर आ रहे हैं. वहीं बाघ का पंजा भी असामान्य रूप से मुड़ा हुआ दिखा. ये सभी संकेत बताते हैं कि यह वीडियो संभवतः एआई (AI) से बनाया गया है और असली नहीं है. देखें वीडियो.
52 वर्षीय राजू पटेल ने रात में “बिल्ली” समझकर असली बाघ के सिर पर हाथ फेर दिया! ठर्रे के नशे में बोले – “हट न बे किटी.”
— Arun Yadav (@ArunKoslii) October 29, 2025
बाघ ने कुछ नहीं कहा, बस चुपचाप खड़ा रहा.
अब सुबह से राजू के घर पर लाइन लगी है ब्रांड कौन सा पी रखा था ये पूछने के लिए pic.twitter.com/AhpRPpSBnc
सच्चाई जानने के लिए न्यूजचेकर ने मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (DAU) से संपर्क किया. DAU ने वीडियो के कुछ हिस्सों (स्टिल्स) की जांच कई एआई पहचान सिस्टम की मदद से की ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो असली है या एआई से बनाया गया. जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि इस वीडियो या इसका बड़ा हिस्सा एआई से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : ट्रेन में महिला को आया गुस्सा, तोड़ दिया खिड़की का शीशा, बोली– मेरा पर्स दो
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक हाथ में एक बॉटल पकड़े हुए है. वह दूसरे हाथ से बाघ को सहला रहा है. बॉटल को वह बाघ के मुंह तक ले जाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर तरह– तरह के कमेंट कर रहे हैं.

