Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर यूजर्स को हैरत में डाल दिया. इस वीडियो में एक कुत्ता इंसानों के साथ वॉलीबॉल खेलता नजर आ रहा है. यह कुत्ता सिर्फ वॉलीबॉल खेल नहीं रहा, बल्कि इंसानों की तरह बॉल को पास भी कर रहा है. खेल के दौरान इस कुत्ते का उत्साह और कौशल देखकर हर कोई दंग है. यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह डॉगी वॉलीबॉल का उम्दा खिलाड़ी की तरह खेल रहा है. कभी यह अपने सिर से बॉल को पास कर रहा है तो कभी पीठ से लेकिन किसी मंझे हुए खिलाड़ी की तरह यह खेल रहा है. सबसे बड़ी बात की यह खेल के नियमों को भी अच्छी तरह समझ रहा है. इंटरनेट पर वीडियो ने तहलका मचा दिया है.\
किसी चैंपियन की तरह कुत्ता खेल रहा वॉलीबॉल
वीडियो में दिख रहा है कि मिट्टी वाली जगह पर एक नेट टंगा है, और दोनों ओर दो-दो खिलाड़ी है. दोनों ओर के खिलाड़ी खेल में मशगूल हैं. लेकिन खेल का सारा ध्यान उस काले-सफेद कुत्ते पर जाता है. यह कुत्ता न सिर्फ मैदान पर दौड़-भाग कर रहा है, बल्कि गेंद को ट्रैक करके खिलाड़ियों के साथ बडे अच्छे ढंग से तालमेल भी बिठा रहा है. एक दृश्य में कुत्ता गेंद को हवा में उछलकर हिट करता है, जैसे कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी स्पाइक मार रहा हो. दूसरे पल में वह गेंद को अपने मूवमेंट से दिशा देता नजर आ रहा है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है कुत्ते का जोश भी बढ़ता जाता है. वह और सक्रिय होकर खेलता नजर आता है. अंतिम पॉइंट के बाद कुत्ता खुशी से उछलता-कूदता है और अपनी पूंछ हिलाते हुए अपने साथी खिलाड़ी की ओर दौड़ता है. एक खिलाड़ी उसे गोद में उठाता है, और कुत्ता उत्साह से चाटने लगता है. वीडियो दिल को छू लेने वाला है. यह मनमोहक दृश्य देखकर कोई भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सकता. कुत्ते की आंखों में जीत का जश्न साफ झलक रहा है.
इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यूजर्स कुत्ते की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 12 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘कुत्ते को पता चलता है कि उसने पॉइंट जीत लिया है और वह जश्न मनाता है.’ और वाकई जीत के बाद कुत्ता किसी खिलाड़ी की तरह जश्न मनाता दिख रहा है. इंटरनेट पर यूजर्स कुत्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं.’ एक और यूजर्स ने लिखा ‘क्या समझदार कुत्ता है यह.’ इसी तरह कई और यूजर्स ने भी कुत्ते की जमकर तारीफ की है. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवर और इंसान कितने खूबसूरत तरीके से एक-दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं.

