Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में एक जहरीला कोबरा सांप पैसों और ज्वैलरी से भरी तिजोरी में बैठा नजर आ रहा है. यह वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप जा रही है. यूजर कह रहे हैं कि अगर कोई बिना देखे तिजोरी खोल देता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोग हैरान हैं कि बंद तिजोरी के अंदर यह सांप आखिर पहुंचा कैसे. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
हमेशा सिर्फ सुना था आज देख भी लिया। 🧐
— Abhishek Agrahari (@abhishek902444) September 25, 2025
पुराने लोगों से दादा और दादी से सुनता चला आ रहा हुँ,की पहले जहाँ भी जमीन मे धन गड़ा होता था, उसकी रक्षा सर्प करते थे।
लेकिन ये लोहे की अलमारी, तीजोरी मे कैसे पहुँच गया, यहाँ का पता किसने दिया इसको। pic.twitter.com/UVcnWPcK3x
कोबरा सांप कुंडली मारकर बैठा नजर आया वीडियो में
वीडियो में नजर आ रहा है कि लोहे की तिजोरी के अंदर एक कोबरा सांप कुंडली मारकर बैठा है. तिजोरी में ढेर सारे पैसे और गहने दिख रहे हैं. सांप उन्हीं के ऊपर फन फैलाए नजर आ रहा है. जैसे ही कोई इंसान तिजोरी के अंदर हाथ डालने की कोशिश करता है, कोबरा फुंफकार मारकर उस पर हमला कर देता है. उसकी फुंफकार इतनी खतरनाक थी कि आवाज साफ सुनाई दे रही है. वीडियो देखकर लोग डर के मारे सहम जा रहे हैं. तिजोरी में जहरीले सांप का घुसना किसी के लिए भी डरावना सपना जैसा है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : ये नारी बाहर निकल, सब्जी खत्म हो रही है, रावण की आवाज में सब्जी बेचने का अनोखा तरीका
यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @abhishek902444 आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि हमेशा सुना था, अब देखा भी. पुराने लोग दादा-दादी से कहते थे कि जमीन में छुपे धन की रक्षा सांप करते थे.

