Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बिल्ली का बच्चा मछली की दुकान से मछली चुरा रहा है. वह धीरे-धीरे मछली के पास जाता है और पूरी कोशिश करता है कि उसे कोई देख न ले.
बिल्ली आराम से एक बड़ी मछली अपने मुंह से पकड़ती है और बिना आवाज किए वहां से भागने की कोशिश करती है. लेकिन दुकान के पास खड़ा एक आदमी उसे देख लेता है और मछली छीनने लगता है. इसके बाद जो बिल्ली करती है, उसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
मछली को बचाने के लिए बिल्ली पूरी जान लगा देती है. वह उस आदमी पर आवाज निकालकर चिल्लाती है, लेकिन फिर भी आदमी मछली छीन ही लेता है. इसके बाद बिल्ली जमीन पर लेटकर छोटे बच्चे की तरह चिल्लाते हुए लोटने लगती है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह उसकी पहली चोरी थी, जो पकड़ी गई, और वह उस दुख को सह नहीं पा रही हो. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @cocnoreo_ki_adaa नाम के यूजर ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों को खाने आया था सांप, मुर्गी ने चोंच मार-मारकर किया अधमरा, एक मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं

