Kanpur News: SP MLA विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंगस्टर सहयोगियों की संपत्ति का जब्तीकरण शुरू हो गया हैं. कार्रवाई के दूसरे दिन कमिश्नरेट पुलिस ने सिविल लाइन के करीब 3 करोड़ की कीमत के 5 फ्लैटों को सील किया है.वही अब पुलिस शौकत पहलवान व उसकी 4 फर्मों के खाते को सील करेंगी. इरफान सोलंकी और अन्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. पुलिस ने इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी समेत कई अन्य आरोपितों की 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को चिन्हित किया है. मामले के विवेचक फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार दो ब्लॉकों में बने 28 फ्लैट बिल्डर शौकत अली ने बनवाए थे. जबकि एक अर्द्ध निर्मित है. एक फ्लैट के मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई, जिसके बाद उनके फ्लैट को सीजर के दायरे से बाहर रखा गया. जेल में बंद शौकत के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. उसे इरफान का साथी दर्शाया गया है. एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बनाया कि शौकत अली की तीन अचल संपत्तियां हैं. इन्हें सीज कर लिया जाएगा. Video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए