India Cyber Force ने कनाडाई आर्म्ड फोर्सेज की ऑफिशियल वेबसाइट टेंपररी डाउन कर दी. इसके बाद उसने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें कहा गया कि कनाडाई एयरफोर्स की वेबसाइट अब डाउन हो चुकी है. हैकर्स ग्रुप ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें वेबसाइट पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा था. ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बावजूद कुछ डेस्कटॉप यूजर्स वेबसाइट को ऐक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन मोबाइल पर यह वेबसाइट ओपन होने में एरर दिखा रही थी. ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार कुछ डेस्कटॉप और मोबाइल फोन यूजर्स साइट पर नहीं पहुंच पा रहे थे. आपको बताते चलें कि प्रभावित साइट कनाडा सरकार और राष्ट्रीय रक्षा विभाग की सार्वजनिक वेबसाइटों और आंतरिक नेटवर्क से अलग है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक और राजनीतिक तनाव को बढ़ाने वाली एक और घटना घट गई है. दरअसल, कनाडाई सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है. बुधवार को हुए इस साइबर हमले में कनाडा की सेना की वेबसाइट कुछ समय के लिए डाउन हो गई थी. हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद इसके अंदर आये बग को फिक्स कर दिया गया और वेबसाइट दोबारा लाइव हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साइबर हमले का आरोप भी भारत पर लगाया जा रहा है. ‘द टेलीग्राफ’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हैकर ग्रुप ‘इंडियन साइबर फोर्स’ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, भारत की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
लेटेस्ट वीडियो
Cyber Attack: कनाडाई सेना की वेबसाइट हैक, भारत पर फिर लगे आरोप
India Cyber Force ने कनाडा आर्म्ड फोर्सेज की ऑफिशियल वेबसाइट टेंपररी डाउन कर दी. इसके बाद उसने अपने एक्स, पहले ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें कहा गया कि कनाडाई एयरफोर्स की वेबसाइट अब डाउन हो चुकी है. हैकर्स ग्रुप ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें वेबसाइट पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा था
By Rajeev Kumar
Modified date:
By Rajeev Kumar
Modified date:
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर
- Tags
- Technology News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

