Viral Video : प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं. देश और विदेश से लोग उनके दिव्य प्रवचन सुनने आते हैं और उनके संदेशों से आध्यात्मिक ज्ञान और शांति प्राप्त करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते हैं जिसे सुन लोग खासे प्रभावित होते हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसे bhajanmarg_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें महाराज पुराने दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी दीपावली जानते हो कैसी होती है भूखी…रोटी मांगने जाते तो मना हो जाता कि आ दिवाली है रोटी नहीं मिलेगी. बनी ही नहीं आज त्योहार है. वीडियो में देखें संत ने क्या कहा?
प्रेमानंद जी महाराज वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि रोटी मांगने एक टाइम दिन में जाना होता था. शाम के समय सबकी दिवाली मन रही है. हम अंधेरे में बैठे हैं. न एक पैसा है…न एक व्यक्ति है और न खाने को है. हम आंसूओं से दिवाली मनाते थे. अपने श्री जी को गोद में लेकर….हम कहते ये आंसू हीं हमारी दीपावली है.
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Health Update : झूठी खबर देने वाले को भोगना पड़ेगा, प्रेमनंद जी महाराज ने कहा

