Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमनंद जी महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्त चिंतित है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महाराज और उनके भक्त नजर आ रहे हैं. महाराज को उनके भक्त बता रहे हैं कि उनकी सेहत को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया में चल रही हैं. इसके बाद प्रेमनंद जी ने जो बात कही वो देखकर भक्तों की चिंता दूर हो गई. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
प्रेमनंद जी महाराज की पुरानी वीडियो वायरल
प्रेमनंद जी महाराज को उनके अनुयायी ने बताया कि आपका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिस वक्त आपकी सेहत बहुत खराब हो गई थी. 2020 में कुछ लोग नहीं जानते हों. वे आज जुड़े हों. उन्हें लगता है कि यही सत्य है. वे इसी पर यकीन कर लेते हैं और दुखी हो जाते हैं और रोने लग जाते हैं. व्यूज के चक्कर में ऐसा लोग कर रहे हैं. हम यहां तंग हो जाते हैं. हम तो आपको यहां देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमानंद महाराज की कैसी है सेहत, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया
झूठी खबर देने वाले को भोगना पड़ेगा : प्रेमनंद जी महाराज
इतना सुनकर महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ लोग क्या ऐसा भी कहते हैं कि पधार गए…इतना सुनकर एक भक्त ने कहा कि जब मैं यहां आ रहा था तो पिताजी ने कहा कि तुम वहां जा रहे हैं लेकिन वह तो रहे हीं नहीं. यह सुनकर महाराज ने कहा कि पिता जी से कह देना कि मैं बात करके आ रहा हूं. व्यूज के लिए ऐसा किया गया. ये अपराध है. इसका फल भोगना पड़ेगा. ये भाव का खेल है. इसमें गेम नहीं खेलना चाहिए. सही खबर देनी चाहिए. झूठी खबर देने वाले को भोगना पड़ेगा.

