वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और आगाह किया है कि अगर सीमा पार से आगे आतंकी हमला हुआ तो संबंध और खराब हो सकते हैं.
राष्ट्रीय खुफिया के निदेशक डेनियल कोट्स ने कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सांसदों से कहा कि इस्लामाबाद भारत विरोधी आतंकवादियों को समर्थन रोकने में नाकाम रहा और पाकिस्तान की इस नीति के खिलाफ नयी दिल्ली का बढ़ता असंतोष साथ ही जनवरी 2016 में पठानकोट में सीमा पार से हुए हमले में पाकिस्तान की जांच में प्रगति नहीं होने से द्विपक्षीय संबंध बिगड़ते गये.
शीर्ष खुफिया अधिकारियों के साथ खुफिया पर सीनेट की प्रवर समिति के सामने कोट्स ने कहा कि पाकिस्तान से भारत आकर आतंकियों के 2016 में दो बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गये.