ये बात अमूमन लोगों के मुंह से सुनने को मिलती है कि मामूली चीटीं एक हाथी के नाक में दम कर सकती है लेकिन हम यहां आपको एक विशाल हाथी और भैंस के बच्चे के संबंध में बताने जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय पार्क में भैंस के एक बच्चे ने विशालकाय हाथी की सारी हेकड़ी निकाल दी जिसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि भैंस का बच्चा विशाल हाथी को खदेड़ रहा है.
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. आठ मई को यूट्यूब पर क्रूगर साइटिंग्स के पेज से अपलोड किये गये इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो का प्रसार फेसबुक और वाट्सऐप पर भी काफी तेजी से कर रहे हैं. खबर की माने तो 29 वर्षीय एंड्रयू कोहेन साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क में घुमने गए थे, तभी उन्होंने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद किया था. आप भी देखें क्या है वीडियो में…