10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के अनुरोध पर फेसबुक ने हटायी ‘ईशनिंदा वाली सामग्री”

इस्लामाबाद : फेसबुक ने पाकिस्तान के अनुरोध पर ईशनिंदा वाली करीब 85 फीसदी सामग्री हटा ली है. सरकार ने सोमवार को एक शीर्ष अदालत को इस बारे में सूचित किया. पाकिस्तान के गृह सचिव आरिफ खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को भेजी एक रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक ने पाकिस्तान के अनुरोध को सकारात्मक तौर पर […]

इस्लामाबाद : फेसबुक ने पाकिस्तान के अनुरोध पर ईशनिंदा वाली करीब 85 फीसदी सामग्री हटा ली है. सरकार ने सोमवार को एक शीर्ष अदालत को इस बारे में सूचित किया. पाकिस्तान के गृह सचिव आरिफ खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को भेजी एक रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक ने पाकिस्तान के अनुरोध को सकारात्मक तौर पर लिया है और वह अब सोशल नेटवर्किंग साइट पर ईशनिंदा वाली सामग्री को ब्लॉक कर रहा है. हाईकोर्ट सोशल मीडिया पर ईशनिंदा वाली सामग्री के प्रसार से संबद्ध एक मामले में सुनवाई कर रहा था. अदालत ने इससे पहले सरकार को इस्लाम-विरोधी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

पाकिस्तान के गृहसचिव आरिफ खान ने कहा कि फेसबुक पहले ही इस निर्देश का पालन कर रहा है और उसने बतायी गयी सामग्री में से करीब 85 फीसदी सामग्री हटा ली है. उन्होंने अदालत को बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से ईशनिंदा वाली सामग्री पोस्ट करने में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के अध्यक्ष इस्माइल शाह ने बताया कि ईशनिंदा से संबद्ध ऑनलाइन सामग्री के खिलाफ 25 पेशेवरों की एक टीम को सक्रिय किया गया था और अब तक ऐसे 40 पेज ब्लॉक कर दिये गये. उन्होंने बताया कि फेसबुक प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और ‘हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया.’ शाह ने कहा कि फेसबुक का हमारी मांग से सहमत होना एक बड़ी उपलब्धि है.

न्यायाधीश शौकत सिद्दिकी ने ऑनलाइन ईशनिंदा मुद्दे को सुलझाने के लिए पिछले सप्ताह 27 मुस्लिम देशों के साथ सरकार के बैठक आयोजित करने की तारीफ की. बहरहाल, न्यायाधीश ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि ईशनिंदा वाली सामग्री अपलोड करने वाले देशों के राजदूतों को बुलाने में पाकिस्तान नाकाम रहा.

गृह सचिव ने अदालत को सूचित किया कि हर देश के स्थानीय कानून के चलते यह एक जटिल मुद्दा है, लेकिन वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास इस मुद्दे पर अमेरिका सरकार के साथ संपर्क में है. अदालत ने 31 मार्च तक सुनवाई स्थगित करते हुए सरकार के संबंधित विभागों को एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. पाकिस्तान सरकार ने इस महीने के शुरू में कथित तौर पर ईशनिंदा वाली सामग्री का प्रसार करने वाले तीन विवादित पेज के रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए फेसबुक से संपर्क किया था.

फेसबुक ने अपने जवाब में कहा था कि वह सरकार की आपत्तियों से वाकिफ है और इसके लिए वह द्विपक्षीय संवाद एवं आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक प्रबंधन ने उन सामग्री की जांच के लिये एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है, जिसे सरकार ईशनिंदा से युक्त सामग्री मानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें