17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप दिखा रहे हैं कड़े तेवर, लेकिन चुपके से अमेरिका कर रहा है परमाणु ताकत में कटौती

वाशिंगटन : रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन से संबंधित ओबामा प्रशासन की स्थगित योजना के तहत वायुसेना भूमि आधारित अपनी परमाणु मिसाइलों की तैनाती चुपचाप घटा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बावजूद कि यह संधि रूस को अनुचित लाभ प्रदान करता है, यह कटौती करीब-करीब समापन […]

वाशिंगटन : रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन से संबंधित ओबामा प्रशासन की स्थगित योजना के तहत वायुसेना भूमि आधारित अपनी परमाणु मिसाइलों की तैनाती चुपचाप घटा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बावजूद कि यह संधि रूस को अनुचित लाभ प्रदान करता है, यह कटौती करीब-करीब समापन की ओर है.

साढ़े चार सौ में से 400 मिसाइलों की कटौती एक दशक में इंटरकंटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) की दिशा में पहली बार ऐसा है जब आयुधों की संख्या 500 ऐसे हथियारों से कम हो गयी है. वायुसेना ने कहा कि इन आयुधों में कटौती के तहत तीन मिसाइल अप्रैल तक हटा लिये जाएंगे जिससे 1960 के दशक के बाद तैनात आईसीबीएम आयुध सबसे कम रह जायेंगे.

वर्ष 2014 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने न्यू स्टार्ट संधि के तहत संपूर्ण परमाणु बल में उचित समायोजन के लिए योजनाबद्ध आईसीबीएम कटौती की घोषणा की थी. अमेरिका और रूस के बीच 2010 में यह संधि हुई थी. दोनों देशों को फरवरी, 2018 तक इस संधि की सीमा का पालन करना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel