23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट 2017 : कृषि विभाग : 73.39 करोड़ रुपये की कटौती

2718.13 करोड़ से घट कर 2644.74 करोड़ हुआ पटना : बजट में कृषि विभाग में वित्तीयवर्ष 2017- 18 के बजट में पिछले बजट की तुलना में 73.39 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गयी है. बिहार सरकार ने सोमवार को 2644.74 करोड़ का बजट पेश किया, जबकि 2016-17 में कृषि का प्रस्तावित बजट 2718.13 करोड़ […]

2718.13 करोड़ से घट कर 2644.74 करोड़ हुआ

पटना : बजट में कृषि विभाग में वित्तीयवर्ष 2017- 18 के बजट में पिछले बजट की तुलना में 73.39 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गयी है. बिहार सरकार ने सोमवार को 2644.74 करोड़ का बजट पेश किया, जबकि 2016-17 में कृषि का प्रस्तावित बजट 2718.13 करोड़ था. फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिएश्री विधि से धान की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने, कस्टम हायरिंग केंद्र का विस्तार करने और हर किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

एक नजर
– कृषि शिक्षा के लिए मेधावी छात्र को 2000 रुपये हर माह स्टाइपेंड
– 6000 रुपये सलाना किताब खरीदने के लिए दिये जा रहे हैं
– 14 जिलों में 4169 तालाबों का किया गया निर्माण
– 786 जल संचयन संरचनाओं का किया गया निर्माण
– जैविक खेती के लिए 18,730 वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना
– दलहन-तेलहन फसलों के बीज उत्पादन को दी जायेगी प्राथमिकता
– बागवानी के अंर्तगत नये बाग की स्थापना व पुराने का होगा जीर्णोधार
– औषिध व सुगंधित पौधे, फूलों की खेती व मसाला की खेती को किया जायेगा प्रोत्साहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें