22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान की धमकी : अगर दुश्मनों ने कुछ भी किया तो मिसाइल उन्‍हीं पर गिरेगी

तेहरान : ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ कमांडर ने आज कहा कि अगर देश के दुश्मन ने कुछ किया तो ईरानी मिसाइलें उनपर गिरेंगी. गार्ड के एयरस्पेस डिविजन के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादे ने कहा, ‘अगर दुश्मन सही रास्ते पर नहीं चलता है तो हमारी मिसाइलें उनपर गिरेंगी.’ हाजीजादे ने यह टिप्पणी […]

तेहरान : ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ कमांडर ने आज कहा कि अगर देश के दुश्मन ने कुछ किया तो ईरानी मिसाइलें उनपर गिरेंगी. गार्ड के एयरस्पेस डिविजन के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादे ने कहा, ‘अगर दुश्मन सही रास्ते पर नहीं चलता है तो हमारी मिसाइलें उनपर गिरेंगी.’

हाजीजादे ने यह टिप्पणी मिसाइल एवं रेडार प्रणालियों के परीक्षण पर लक्षित रिवोल्युशनरी गार्ड के सैन्य अभ्यास के दौरान आई. यह अभ्यास उत्तर ईरान के सेमनान प्रांत में 35 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में हो रहा है.यह अभ्यास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से ईरान पर लगाये गये प्रतिबंध के एक दिन बाद हो रहा है.

अमेरिका ने आज ही ईरान पर लगाये हैं कड़े प्रतिबंध

मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को ईरान की तरफ से खारिज किये जाने के बाद अमेरिका ने आज दो दर्जन से अधिक ईरानी इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिये.

प्रतिबंधों का एलान उस वक्त किया गया है जब एक दिन पहले ट्रंप ने कथित अस्थिरकारी व्यवहार और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का कथित तौर पर उल्लंघन करते हुए बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने पर ईरान को चेतावनी दी थी. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान ने पहली बार बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें