9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान ने दिखाया अपना रंग, भारत से कहा- ठोस सबूत लेकर आओ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को लेकर पड़ोसी मुल्क ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने बुधवार को भारत से मामले को लेकर कहा कि अगर वह हाफिज सईद के खिलाफ अपने आरोपों को लेकर गंभीर है तो उसे ‘ठोस सबूत’ लाना चाहिए. आपको बता दें […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को लेकर पड़ोसी मुल्क ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने बुधवार को भारत से मामले को लेकर कहा कि अगर वह हाफिज सईद के खिलाफ अपने आरोपों को लेकर गंभीर है तो उसे ‘ठोस सबूत’ लाना चाहिए.

आपको बता दें कि पाकिस्तान से इससे एक दिन पहले भारत ने कहा था कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद पर विश्वसनीय कार्रवाई ही इस्लामाबाद की गंभीरता का प्रमाण होगी.

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सईद को नजरबंद किए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संदर्भ में जो हालिया कार्रवाई की है उसमें उसे भारत के प्रमाणापत्र या अनुमोदन की जरुरात नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए सईद की राजनीतिक गतिविधियों का निरंतर उपयोग करता रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक समाज है जहां न्यायपालिका स्वतंत्र और पारदर्शी फैसले करती है.’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगर भारत अपने आरोपों को लेकर गंभीर है तो उसे हाफिज सईद के खिलाफ ऐसा ठोस सबूत लाना चाहिए जो पाकिस्तान या दुनिया के किसी भी अदालत में टिक सके।’ पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने सईद और 37 अन्य लोगों के नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में डाल दिया है. दो दिन पहले सईद को नजरबंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें