कोलंबस (अमेरिका) : क्लीवलैंड तट के नजदीक एरी झील के उपर लापता हुए उस छोटे विमान को खोजने का प्रयास आज से शुरू होने का अनुमान है जिसमें छह लोग सवार थे. क्लीवलैंड के मेयर फ्रैंक जैक्सन ने लापता विमान में सवार लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. कल विमान को खोजने के लिए अमेरिकी तटरक्षक की मदद भी ली गयी लेकिन निराशा ही हाथ लगी.
खोज शुरू करने के लिए गोताखारों के दल को बुलाया गया था लेकिन दोपहर तक अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और पानी की स्थिति के कारण अभियान शुरू नहीं हो पाया.
कोलंबस स्थित एक पेय वितरण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन टी फ्लेमिंग विमान को उड़ा रहे थे. उनकी पत्नी सुजैन, दो बेटे एंड्रयू और जॉन सहित उनके दो पड़ोसी विमान में सवार थे. फ्लेमिंग के पिता ने समाचार पत्र से कहा, ‘हमलोग सदमें में है.’ अधिकारियों ने बताया कि विमान को पायलट की तरफ से खतरे का कोई सिग्नल नहीं मिला था.
तट रक्षक ने शुक्रवार को विमान की खोज रोक दी थी. यह विमान बृहस्पतिवार की रात शहर में झील के किनारे बने हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लापता हो गया था.