11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने पाकिस्तान के सात प्रतिष्ठानों पर लगाया प्रतिबंध

इस्लामाबाद : अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े देश के सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. डॉन की खबर के अनुसार अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार निर्यात प्रशासन विनियम (ईएआर) की सूची में शामिल किए गए प्रतिष्ठानों का ‘निर्धारण अमेरिका सरकार ने इस आधार पर किया है […]

इस्लामाबाद : अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े देश के सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. डॉन की खबर के अनुसार अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार निर्यात प्रशासन विनियम (ईएआर) की सूची में शामिल किए गए प्रतिष्ठानों का ‘निर्धारण अमेरिका सरकार ने इस आधार पर किया है कि वे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के हितों के उलट काम कर रहे थे.’

प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों में अहद इंटरनेशनल, एयर वेपन्स कांप्लेक्स, इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मेरीटाइम टेक्नोलॉजी कांप्लेक्स नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमीशन, न्यू ऑटो इंजीनियरिंग और यूनिवर्सल टूलिंग सर्विसेज शामिल हैं.

पाकिस्तान ने अपने परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात से हमेशा इनकार किया है. अखबार ने कहा कि वह इस बात का सत्यापन नहीं कर पा रहा कि अधिसूचना में दिये गये नाम या पते सही हैं या किसी भी रूप में देश के मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित हैं.

अधिसूचना के अनुसार अमेरिकी सरकार ने उचित कारण देखे जिनके आधार पर यह साफ है कि ‘पाकिस्तान के ये सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के प्रतिकूल गतिविधियों में शामिल होने को प्रतिबद्ध हैं.’ निर्यातकों, पुनर्निर्यातकों एवं स्थानांतरणकर्ता की मदद के लिए इन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे ऐक्रनिम (संक्षिप्त नाम) पर भी प्रतिबंध लागू होंगे.

अधिसूचना में इन कंपनियों द्वारा किए गए उल्लंघन का उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही उनसे निर्यातित, आयातित या पुनर्नियातित सामान का ब्योरा दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel