वालेटा : लीबिआई पैसेंजर प्लेन हाईजैक का बंधक संकट अब खत्म हो गया है.अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद विमान को माल्टा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परपर उतारा था.माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफमस्कट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया, उनकी तलाशी ली गयी और फिर हिरासत में ले लिया गया.
Hijackers surrendered, searched and taken in custody.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
पहले सभी यात्रियों को छोड़ने के बाद अब अपहरणकर्ताओ ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने माल्टा में शरण की मांग की है. हालांकि वहां की सरकार ने इस पर क्या फैसला लिया है अबतक यह साफ नहीं हो सका है. लीबिआआई पसेंजर एयरक्राफ्ट संख्या A320 को हाईजैक कर लिया गया था.
हाईजैकर प्लेन को जबरन माल्टा ले गये.इस प्लेन में 118 यात्री सवार थे. सभी यात्री को सुरक्षित छोड़ दिया गया है. क्रु मेंबर्स को सबसे अंत में छोड़ा गया. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हाईजैकर्स ने माल्टा में शरण मांगी थी. माल्टा के प्रधानमंत्रीजोसेफमस्कट ने भी टि्वट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, अपहरणकर्ताओंने महिलाओं व बच्चों को छोड़ दिया है.हाईजैकर ने पहले 25 फिर बाकि यात्रियों को भी छोड़ दिया. बाद में उन्होंने एक एक कर सभी यात्रियों को जाने दिया.
#WATCH: 109 passengers disembark after being released from hijacked Libyan plane, in Malta pic.twitter.com/GAOWYYof17
— ANI (@ANI) December 23, 2016
स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.44 बजे पर दरवाजा खोला गया और कुछ लोगोंको जाने दिया गया. इसके बाद धीरे – धीरे सारे यात्रियों को छोड़ दिया गया. विमान पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर उतरा था और उसके बाद से विमान का इंजन चालू था. सरकारी टेलीविजन चैनल टीवीएम ने विमान में सवार दो अपहरणकर्ताओं के पास हथगोले की खबर दी थी. अपहरणकर्ताओं ने विस्फोट की धमकी दी थी. माल्टा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली सभी उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गए.