याओउंदे : कैमरुन में शुक्रवार को एक यात्री ट्रेन से पटरी से उतर गई जिससे 53 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. इस दुर्घटना के संबंध में सरकारी रेडियो ने जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि यात्रियों से खचाखच भरी यह ट्रेन राजधानी याओउंदे से दाउआला शहर जा रही थी.
दुर्घटना के संबंध में परिवहन मंत्री एदगार एलन मेबे नागू ने बताया कि सडक यातायात के बाधित होने के कारण ट्रेन में बहुत अधिक लोग सवार हो गए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ.

