चोर की चोरी करना और पकड़ा जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन फ्रांस में एक चोर को चोरी के दौरान बंदी बनायी गयी महिला का चुंबन लेना महंगा पड़ गया. फ्रांस के एक अखबार के मुताबिक चोर महिला का चुंबन लेने की वजह से पकड़ा गया. हुआ यूं कि बीते साल एक चोर अपने एक साथी के साथ पेरिस के एक ज्यूलरी स्टोर में काम करने वाली महिला के घर पहुंचा.
क्या है मामला
दोनों ने महिला को बांध कर उस पर पानी गिराया और कहा कि ये पेट्रोल है. उन्होंने उसे मदद नहीं करने पर जलाने की धमकी दी और इस तरह उससे स्टोर के अलॉर्म कोड और तिजोरी के पासवर्ड हासिल कर लिये. इसके बाद चोर का साथी चोरी करने स्टोर चला गया और चोर ने बंदी बनायी गयी महिला की निगरानी संभाली. वह चार घंटे तक उसके साथ रहा. अखबार के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई के दौरान उसने बंदी बनायी गयी महिला को हौसला देने के लिए उसको किस किया.
डीएनए सैंपल से पकड़ा गया
जब चोर चला गया तो महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आते ही महिला के गाल से चोर का डीएनए सैंपल सुरक्षित कर लिया. कुछ दिन पहले पुलिस उसी डीएनए की मदद से महिला के गाल पर किस करने वाले चोर तक जा पहुंची और अब चोर जेल में है.