19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की लड़कियों में प्रतिभा है : कविता

डिगवाडीह में चल रहे ऑल इंडिया महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो जीत के साथ झारखंड की टीम लीग से बाहर हो गयी. इसके बावजूद टीम के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी टीम की कप्तान कविता राय ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में झारखंड की […]

डिगवाडीह में चल रहे ऑल इंडिया महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो जीत के साथ झारखंड की टीम लीग से बाहर हो गयी. इसके बावजूद टीम के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी टीम की कप्तान कविता राय ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में झारखंड की लड़कियों ने अपने खेल में काफी सुधार किया है. लीग में गोवा, कर्नाटक व दिल्ली की टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडी़ है . इस कारण हम जीत नहीं सके लेकिन हर मैचों में हमने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. दो मैच में तो नतीजा काफी नजदीकी रहा.

कविता रॉय : हाजीपुर की रहने वाली आलराउंडर कविता राय इस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी कर रही है. अपने बड़े भाई के साथ खेलते- खेलते उनका रुझान क्रिकेट में बढ़ता ही गया. 1995 से क्रिकेट खेल रही कविता ने 2002 में भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा किया . प्रथम श्रेमी क्रिकेट में अब कर वह दस शतक बना चुकी है. उसका सर्वोच्च स्कोर 119 हैं.

कोमल होरा : यूपी की ओर बोकारो में रह रही कोमल होरा झारखंड टीम की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. अपने पिता और भाई से प्रेरित हो कोमल होरा ने कर 2002 में क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह विकेट कीपर भी है. झारखंड की लिए कई अच्छी पारी खेलने वाली कोमल को क्रिकेट विरासत में मिला है. उसके पिता का खुद का क्रिकेट क्लब हैं. फैमिली बैक ग्राउंड ही क्रिकेट से हैं. वह क्रिकेट में ही अपना भविष्य बनाना चाहती हैं.

निहारिका : बोकारो की ही रहने निहारिका कोलकाता में रेलवे में नौकरी करती हैं. अपने नाना और मामा से प्रेरित हो कर उसने 1997 में क्रिकेट खेलना शुरू किया. निहारिका झारखंड टीम की ऑल राउंडर हैं. निहारिका भारतीय टीम में खेलने की चाह रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें