जमुईः निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 9 व 10 फरवरी को मुंगेर, लखीसराय, जमुई, भागलपुर व बांका जिले में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है. 4 फरवरी को जमुई-मुंगेर सीमा पर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी.
इसमें पुलिस ने 17 लोगों को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया था. इसी के विरोध में नक्सलियों ने चकाई इलाके में पोस्टर चिपका कर 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है. बंदी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया.