21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज : रांची में गुलाबी ऑटो सेवा कल से, होगी सुरक्षित यात्रा

सिर्फ महिला यात्री बैठेंगी रांची : अब रांची की सड़कों पर छह महिला ऑटो चालक दिखेंगी. मंगलवार को महिला ऑटो सेवा का औपचारिक उदघाटन हो गया. गुलाबी ऑटो का परिचालन सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक होगा. बड़े शहरों की तरह रांची में भी महिला ऑटो चालकों की जरूरत और मांग की जा […]

सिर्फ महिला यात्री बैठेंगी

रांची : अब रांची की सड़कों पर छह महिला ऑटो चालक दिखेंगी. मंगलवार को महिला ऑटो सेवा का औपचारिक उदघाटन हो गया. गुलाबी ऑटो का परिचालन सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक होगा. बड़े शहरों की तरह रांची में भी महिला ऑटो चालकों की जरूरत और मांग की जा रही थी, ताकि ऑटो में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ समेत अन्य ईल हरकत पर विराम लगे. इन ऑटो पर सिर्फ महिलाएं व युवतियां ही बैठेंगी. पुरुष नहीं बैठेंगे. सात फरवरी से गुलाबी ऑटो की सेवा शुरू हो जायेगी.

आज मिलेगा लर्निग लाइसेंस

गुलाबी ऑटो के संचालक राजमनी प्रोपराइटर्स के आलोक कुमार सिंह, संजय साहू व डीजल ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी बुधवार को लाइसेंस के लिए डीटीओ से मिले. डीटीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि गुरुवार को इन्हें लर्निग का लाइसेंस बना दिया जायेगा.

तीन या चार सवारी बैठेंगी

दिनेश सोनी ने बताया कि गुलाबी ऑटो में केवल तीन या चार महिलाएं बैठेंगी. इसलिए उनका भाड़ा साधारण ऑटो से कुछ अधिक होगा. जिला प्रशासन और महासंघ के साथ बैठक के बाद शीघ्र ही भाड़ा तय कर दिया जायेगा. सात फरवरी को महासंघ के पदाधिकारी के साथ महिला ऑटो चालक पूरे शहर में भ्रमण कर हर महिला स्कूल, कॉलेज व अन्य इलाकों के बारे में जानकारी लेंगी.

सुरक्षा की मांग

दिनेश सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन से हर ऑटो पर एक महिला पुलिस के रखने की मांग की जायेगी. साथ ही ट्रैफिक व पेट्रोलिंग पार्टी से भी सुरक्षा मांगी जायेगी. चालकों को पुलिस अधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधि व महासंघ के पदाधिकारियों का फोन नंबर हेल्पलाइन के तौर पर दिया जायेगा, ताकि परेशानी होने पर महिला चालक इनसे संपर्क कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें