23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान के करीब पहुंचा तूफान, सैकडों विमानों की उड़ानें रुकी

तोक्यो : तोक्यो में आज एक शक्तिशाली तूफान के अंदेशे के साथ ही जोरदार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण करीब 400 विमान उड़ान नहीं भर सके. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि शक्तिशाली तूफान मिनडुले के दोपहर तक यहां पहुंचने की आशंका है. यह तूफान जापान की राजधानी से उत्तरी […]

तोक्यो : तोक्यो में आज एक शक्तिशाली तूफान के अंदेशे के साथ ही जोरदार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण करीब 400 विमान उड़ान नहीं भर सके. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि शक्तिशाली तूफान मिनडुले के दोपहर तक यहां पहुंचने की आशंका है. यह तूफान जापान की राजधानी से उत्तरी तोहोकु क्षेत्र की ओर बढ रहा था. एजेंसी ने बताया कि यह तूफान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रहा था, जबकि आज सुबह मियाके उपद्वीप से उत्तर की ओर बढते समय तूफान की रफ्तार करीब 25 किमी प्रति घंटा थी. मियाके में किसी बड़े नुकसान अथवा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस उपद्वीप की आबादी 2,600 है.

मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, ‘तोक्यो में तूफान के कारण भूस्खलन का खतरा है, जबकि तेज हवाओं और उंची लहरों के कारण निचले इलाके में पानी भरने की आशंका है.’ जापान के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि तूफान की आशंका से पूरे जापान में कुल 387 उडानें रद्द कर दी गई हैं. इनमें से ज्यादातर उडानें तोक्यो के हनेडा हवाईअड्डे की हैं.

जापान एयरलाइन ने बताया कि उसने 145 घरेलू उडानें रद्द की हैं. उडानें रद्द होने से 26,910 यात्री प्रभावित हुये हैं, जबकि ऑल निप्पोन एयरवेज ने कुल 96 घरेलू उडाने रद्द की हैं, जिससे 21,300 यात्री प्रभावित हुये हैं. क्षेत्र के सबसे बडे रेलवे परिचालक पूर्वी जापान रेलवे ने बताया कि राजधानी तोक्यो और इसके आस पास के क्षेत्र में सुपरफास्ट बुलेट ट्रेन समेत प्रमुख रेल सेवायें सामान्य रूप से बहाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें