23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट के संबंध में थाई पुलिस ने राजनीतिक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

बैंकाक : थाईलैंड के पांच प्रांतों में समन्वित विस्फोटों के सिलसिले में पुलिस ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है और कहा है कि ये हमले स्थानीय स्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई है. कल अपुष्ट रिपोर्टों में बताया गया था कि पांच दक्षिणी प्रांत – हुआ हिन, फुकेत, फांज्ञगा, त्रांग और सूरत थानी […]

बैंकाक : थाईलैंड के पांच प्रांतों में समन्वित विस्फोटों के सिलसिले में पुलिस ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है और कहा है कि ये हमले स्थानीय स्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई है. कल अपुष्ट रिपोर्टों में बताया गया था कि पांच दक्षिणी प्रांत – हुआ हिन, फुकेत, फांज्ञगा, त्रांग और सूरत थानी में कम तीव्रता के बम विस्फोटों के सिलसिले के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इन विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 10 विदेशी समेत 35 लोग घायल हो गये.

बहरहाल, अभी तक एक ही व्यक्ति की हिरासत की पुष्टि की है जो त्रांग का 67 साल के राजनीतिक कार्यकर्ता और संविधान समिति का पूर्व सदस्य है. सैनिकों ने मुआंग जिले में प्रापास रोजानापिथक को अपने घर से उस समय पकड़ा जब वह टीवी देख रहे थे. बैंकाक पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोजानापिथक को एक पुलिस थाना ले जाया गया. बाद में उन्हें नाखोन सी थम्मारात में एक सैनिक शिविर में ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इन विस्फोटों के साथ किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के संबंध को खारिज कर दिया और कहा है कि यह स्थानीय तोड़तोड़ की कार्रवाई है. रोजानापिथक ने 90 अन्य दक्षिणी अकादमिकों और कार्यकर्ताओं के सथ एक बयान पर दस्तखत किया था जिसमें 22 मई 2014 के तख्तापलट की निंदा की गई थी. तब सेना ने यिंगलुक शिनावात्रा की सरकार का तख्तापलट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें