15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश: ढाका में ISIS के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 आतंकी ढेर

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 आतंकी को मार गिराया है. राजधानी के कल्याणपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार सुबह देर तक हुई मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराया जबकि दो को गिरफ्तार करने में उन्हें सफलता मिली. ये आतंकी […]

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 आतंकी को मार गिराया है. राजधानी के कल्याणपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार सुबह देर तक हुई मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराया जबकि दो को गिरफ्तार करने में उन्हें सफलता मिली. ये आतंकी इस्लामिक स्टेट के बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष पुलिस इकाइयों ने कल्याणपुरी इलाके की जहज इमारत में सुबह पांच बजकर 51 मिनट (स्थानीय समयानुसार) एक घंटे तक छापेमारी की.ढाका ट्रिब्यून’ ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि पडोस में करीब आधी रात को एक अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया. इन आतंकवादियों के जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य होने का संदेह है.

ढाका के संयुक्त पुलिस आयुक्त शेख मारफ हसन ने कहा, ‘‘सभी (नौ) आतंकवादी प्रतीत होते हैं.’ काले कपडे पहने इस्लामी बंदूकधारियों ने रात भर रह रह कर गालीबारी की और ‘‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया है. बांग्लादेश में हाल में इस्लामी आतंकवादियों ने कई घातक हमले किए हैं.

संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों ने बांग्लादेश में सबसे घातक हमला करते हुए ढाका स्थित राजनयिक क्षेत्र के एक कैफे में हमला किया जिसमें 22 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में एक भारतीय लडकी समेत अधिकतर विदेशी थे. इसके बाद कमांडो ने जवाबी कार्रवाई में छह हमलावरों को मार गिराया और एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में करीब 30 लोग घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले के चार घंटे बाद अपनी अमाक संवाद समिति के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन सरकार का कहना है कि इस हमले के पीछे जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) का हाथ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel