क्लीवलैंड : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह चुने जाते हैं, तो इसलामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध छेड़ देंगे लेकिन खूंखार आतंकी संगठन से मुकाबले के लिए ‘बहुत कम’ अमेरिकी सैनिकों को लड़ाई के मैदान में भेजेंगे. ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के ‘60 मिनट’ में एक इंटरव्यू के दौरान कहा,‘यह युद्ध है. वैसे ये लड़ाई ही है.’ एक जवाब में उन्होंने कहा,‘हम लोगों के साथ ऐसे लोग हैं जो हमें खत्म कर देना चाहते हैं.
हम आइएस के खिलाफ युद्ध की घोषणा करेंगे. हमें आइएस को खत्म करना है.’ उन्होंने विस्तार से बताया,‘मैं जमीनी स्तर पर बहुत कम सैनिकों को भेजूंगा. हम लोगों के पास अविश्वसनीय खुफिया तंत्र होगा, जिसकी जरूरत है. वर्तमान में जो नहीं है. हम लोगों के पास वहां वैसे लोग नहीं हैं.’ट्रंप ने कहा,‘हम लोग पड़ोसी देशों और सबसे आवश्यक तौर पर नाटो को शामिल करेंगे, क्योंकि हम लोग नाटो को जरूरत से अधिक समर्थन देते हैं, क्योंकि कई ऐसे देश हैं, जो वो नहीं कर रहे हैं, जैसा उन्हें करना है.’
इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप की पसंद माइक पेंसे ने कहा कि अमेरिका को ट्रंप की तरह के नेतृत्व की जरूरत है. ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रशासन में अमेरिका आइएस से निजात पा लेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर अरबपति डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक तौर पर नामित करनेवाले रिपब्लिकन कन्वेंशन की शुरुआत कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से हुई. अमेरिका में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाओं के बाद बढ़े तनाव के बीच सम्मेलन के आयोजन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा बलों के जवान और खुफिया एजेंसियों के एजेंट शहर में जुट गये हैं. क्विकन लोंस एरीना के चारो ओर काफी दूर तक लोहे की दीवारें लगायी गयी हैं. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन 21 जुलाई तक होगा.
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हिलेरी को ट्रंप पर बढ़त
डेमोक्रेटिक की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर ठोस बढ़त मिलती दिख रही है. रिपब्लिकन के राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व यहां हाल ही में जारी तीन सर्वेक्षणों में यह अनुमान पेश किया गया है. अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की दिशा में बढ़ रहीं हिलेरी को ट्रंप के मुकाबले चार से सात फीसदी अंकों की बढ़त हासिल हो रही है.

