23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ‘दोस्त है या दुश्मन”, इस पर बहस करेंगे अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन : पाकिस्तान के ‘दोहरे खेल’ से उबे अमेरिकी सांसदों ने अगले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस में एक सुनवाई आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का ‘दोस्त है या दुश्मन’. कांग्रेस सदस्य और सदन की विदेशी मामलों की समिति की आतंकवाद, […]

वाशिंगटन : पाकिस्तान के ‘दोहरे खेल’ से उबे अमेरिकी सांसदों ने अगले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस में एक सुनवाई आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का ‘दोस्त है या दुश्मन’. कांग्रेस सदस्य और सदन की विदेशी मामलों की समिति की आतंकवाद, परमाणु अप्रसार एवं व्यापार से संबंधित उप समिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘सुनवाई से सदस्यों को आतंकी समूहों के साथ पाकिस्तान के पुराने संबंधों के बारे में जानने का और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका की विदेशी नीति के बेहतर पुनर्मूल्यांकन का मौका मिलेगा.’ ‘पाकिस्तान : आतंकवाद के खिलाफ लडाई में दोस्त या दुश्मन?’

नाम की सुनवाई का आयोजन विदेशी मामलों की समिति की आतंकवाद, परमाणु अप्रसार एवं व्यापार से संबंधी उप समिति तथा एशिया एवं प्रशांत से जुडी उप समिति कर रही हैं. एशिया एवं प्रशांत से जुडी उप समिति के प्रमुख कांग्रेस सदस्य मैट सैलमोन ने पाकिस्तान के कथित ‘दोहरे खेल’ को लेकर कहा, ‘अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (9/11 हमला) पर हुए आतंकी हमले के बाद से करदाताओं के अरबों डॉलर पाकिस्तान को मदद देने के लिए खर्च किए. अब पंद्रह साल बाद पाकिस्तान की सैन्य और खुफिया सेवाएं के तार अब भी आतंकवादी संगठनों से जुड रहे हैं और क्षेत्र को स्थिर करने में बहुत कम सफलता मिली है.’

सैलमोन ने कहा, ‘हमें अमेरिका के लक्ष्यों, अपेक्षाओं और क्षेत्र में हमारी मदद पर हो रहे खर्च पर करीब से ध्यान देना चाहिए. इस सुनवाई में हम पाकिस्तान को लेकर प्रशासन की नाकाम नीति पर चर्चा करेंगे और आगे कौन सा तरीका सबसे कारगर होगा, इसपर बहस करेंगे.’ पो ने कहा, ‘आतंकी समूहों के साथ पाकिस्तान के संबंधों के पुराने इतिहास के काफी सबूत हैं, इनमें वे आतंकी समूह शामिल हैं जिनके हाथ अमेरिकियों के खून से रंगे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान के क्षेत्रीय विरोधियों पर प्रभाव डालने के लिए तालिबान, अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क सहित विभिन्न आतंकी समूहों को समर्थन देती है.’ पो ने कहा, ‘वैश्विक आतंकवाद के साथ पाकिस्तान की साठ गांठ के बढते सबूतों के बावजूद पाकिस्तान अमेरिका की विदेशी सहायता हासिल करने वाले प्रमुख देशों में शामिल है. अमेरिका ने 2002 के बाद से कांग्रेस ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से अधिक धनराशि दी है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel