वाशिंगटन : अमेरिका में इस सप्ताह समलैंगिकों के एक क्लब में 49 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी ने गोलीबारी के ठीक पहले ‘पश्चिम के घटिया तौर तरीकों’ के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की एक श्रृंखला लिखी थी. अमेरिका के प्रमुख सीनेटर रॉन जॉनसन ने यह जानकारी दी है और सोशल नेटवर्किंग साइट के संस्थापक से जांच में सहायता करने को कहा है.सीनेट कमेटी ऑन होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स के अध्यक्ष जॉनसन ने इन रिपोर्टों के बीच यह बयान दिया है कि मातीन (29) ने जब रविवार सुबह अमेरिका के इतिहास की सबसे घातक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था तब उसने 16 फोन कॉल किए थे जिनमें से तीन कॉल उसने 911 और एक कॉल किसी स्थानीय टेलीविजन स्टेशन को किया था. जॉनसन ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लिखे एक पत्र में कहा कि उनकी ऐसी समझ है कि मातीन ने आतंकवाद संबंधी विषय वस्तु पोस्ट करने एवं तलाश करने के लिए हमले से पहले और उसके दौरान फेसबुक का इस्तेमाल किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस हमले और पूर्ववर्ती हमलों में कानून प्रवर्तन की जांच में सहयोग करने के लिए फेसबुक की प्रशंसा करता हूं. समिति की जांच का निशाना फेसबुक नहीं है लेकिन मैं आपसे सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप समिति की जांच में सहयोग करें.’
जॉनसन ने कहा कि उनके स्टाफ को मिली सूचना के अनुसार पांच फेसबुक अकाउंट उमर मातीन के साथ स्पष्टरूप सेजुड़े थे.
मातीन ने 12 जून, 2016 को स्पष्टरूप से ‘पल्स ओरलैंडो’ और ‘शूटिंग’ के बारे में सर्च किया था.
मातीन ने अपनी पोस्ट में कहा था, ‘‘अमेरिका और रूस, इस्लामिक स्टेट पर बमबारी रोको… मैं अबु बकर अल बगदादी के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा लेता हूं… अल्लाह मुझे माफ करे.’ उसने इसके बाद एक पोस्ट में लिखा, ‘‘असल मुसलमान पश्चिम के घटिया तौर तरीकों को कभी स्वीकार नहीं करेगा’ और ‘‘आप हम पर हवाई हमले करके निर्दोष महिलाओं और बच्चों की हत्या करते हैं.. अब इस्लामिक स्टेट के बदले का स्वाद चखो.’ मातीन ने अपनी अंतिम पोस्ट में लिखा, ‘‘आप आगामी कुछ दिनों में अमेरिका में इस्लामिक स्टेट की ओर से हमले देखेंगे.’ जॉनसन ने बुधवार को लिखे अपने पत्र में कहा कि उसके स्टाफ को पता चला कि मातीन ने सैन बर्नार्डिनो के आतंकवादियों सेजुड़ी सूचना की तलाश के लिए मई 2016 में फेसबुक का इस्तेमाल किया था. मातीन ने चार जून 2016 को ‘बगदादी स्पीच’ के बारे में तलाश की थी.
इस बीच सीएनएन ने कहा कि अधिकारी मारे गए बंदूकधारी मातीन की विधवा नूर सलमान के खिलाफ आरोप लगाए जाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. उनका दावा है कि नूर हमलावर की योजना के बारे में जानती थी.
उसने कहा कि वह पुलिस को विरोधाभासी बयान दे रही है.
सीएनएन ने कहा कि नूर ने जांचकर्ताओं को बताया कि मातीन ने उसे बताया था कि वह जिहादी हमला करना चाहता है लेकिन उसने किसी विशेष योजना की जानकारी होने से इनकार किया.
उसने शुरू में इस बात से इनकार किया था कि जब मातीन शनिवार को घर से गया था तो उसे इस बात का कोई अंदाजा था कि वह कुछ हिंसक करने जा रहा है.
मातीन और नूर का 2011 में विवाह हुआ था और उनका तीन वर्ष का एक बेटा है. सीएनएन के अनुसार मातीन ने गोलीबारी के बीच में सीएनएन के एक सहयोगी न्यूज 13 को फोन कॉल की थी.