वाशिंगटन : अमेरिका में पर्यटन के लिहाज से बेहद व्यस्त इस मौसम में अधिकारियों पर बंदूक तानकर दहशत पैदा कर देने वाले सशस्त्र हमलावर को पुलिस ने गोली मारकर काबू में कर लिया. पुलिस ने 66 वर्षीय लैरी रसेल डॉसन को यूएस केपिटोल विजिटर सेंटर के प्रवेश द्वार पर गोली मारी. इस घटना में वहां खडी एक महिला को मामूली चोटें आईं. डॉसन और महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉसन की हालत के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. गोलीबारी के परिणामस्वरुप, यूएस केपिटोल को बंद कर दिया गया. उस दौरान सदन और सीनेट में मध्यावकाश चल रहा था. कुछ समय के लिए, यूएस केपिटोल में दहशत का माहौल बना रहा. पुलिस ने कर्मियों को अंदर ही रहने का आदेश दिया जबकि इलाके में मौजूद पर्यटकों को वहां से चले जाने के लिए कहा गया.
यह व्यक्तिगत कृत्य, आतंकी घटना नहीं : अधिकारी
यूएस केपिटोल के पुलिस प्रमुख मैथ्यू वेरडेरोसा ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारा मानना है कि यह एक आदमी का कृत्य है और ऐसा केपिटोल के मैदानों में पहले भी हो चुका है. मानने की कोई वजह नहीं हे कि यह एक आपराधिक कृत्य से ज्यादा कुछ है.’ उन्होंने आतंकी घटना की संभावना को खारिज कर दिया. वेरडेरोसा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि जांच प्रक्रिया ने ठीक वैसे ही काम किया, जैसा उसे करना चाहिए था.’ उन्होंने कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार, दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर उस समय हुई, जब डॉसन ने केपिटोल विजिटर सेंटर के जांच स्थल पर प्रवेश ही किया था.
हमलावर गिरफ्तार, एक व्यक्ति को मामूली चोट
यूएस केपिटोल पुलिस बोर्ड ने कांग्रेस के लोगों को एक बयान जारी करके कहा कि आज दो बजकर 40 मिनट से कुछ ही समय पहले, एक हथियारबंद व्यक्ति ने केपिटोल विजिटर सेंटर के सुरक्षा जांच स्थल में घुसने की कोशिश की. इसमें कहा गया, ‘गोलियां दागी गईं और कुछ ही मिनट में उस व्यक्ति को पकड लिया गया. इसके बाद इस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के चलते केपिटोल परिसर को बंद किया गया और कर्मचारियों और आगंतुकों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए कहा गया. इस घटना में पास खडे एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं और उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा है.’
सुरक्षा बढ़ायी गयी
यूएस केपिटोल के अंदर और आसपास सुरक्षा बढा दी गई है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान ने कहा, ‘आज हमें यूएस केपिटोल पुलिस के साहस और हर रोज उनके द्वारा दिए जाने वाले बलिदानों की फिर से याद आ गई है. केपिटोल लोकतंत्र का हमारा सबसे बडा प्रतीक है और ये अधिकारी न सिर्फ यहां काम करने वालों की सुरक्षा करते हैं बल्कि वे दुनिया भर से हर साल यहां इसे देखने आने वाले लाखों आगंतुकों की भी सुरक्षा करते हैं.’
सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के सचेतक स्टेनी होयर ने केपिटोल पुलिस को इस खतरे से त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए निपटने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘यूएस केपिटोल पुलिस के पुरुष एवं महिला जवान हमारे देश के सांसदों, कांग्रेस सदस्यों और अपने प्रतिनिधियों से मिलने के लिए यहां आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा करते हुए एक असाधारण काम को अंजाम देते हैं. उनके कौशल और पेशेवराना रुख के कारण हमारे लोकतंत्र की यह पीठ सुरक्षा के साथ खुली रह सकती है और इस तक उन लोगों की पहुंच हो सकती है, जिनके लिए यह काम करती है.’