22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटागन ने आईएस समूह के खिलाफ साइबर युद्ध का बढाया स्तर

वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने जिहादियों के खिलाफ पिछले 18 माह से चल रही साइबर लडाई के गति पकडने का दावा करते हुए कहा है कि पेंटागन इस्लामिक स्टेट के कंप्यूटर तंत्रों के खिलाफ अपने साइबर युद्ध को विस्तार दे रहा है. रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी […]

वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने जिहादियों के खिलाफ पिछले 18 माह से चल रही साइबर लडाई के गति पकडने का दावा करते हुए कहा है कि पेंटागन इस्लामिक स्टेट के कंप्यूटर तंत्रों के खिलाफ अपने साइबर युद्ध को विस्तार दे रहा है. रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी जनरल जो डनफोर्ड ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका आईएस विरोधी अभियान को ‘गति देने’ के लिए संकल्पबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि साइबर युद्ध की महत्वपूर्ण भूमिका इसमें बढ रही है.

अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन आईएस की निर्देश श्रृंखला को तोडने पर काम कर रहा है ताकि ‘उनके तंत्रों में उनका विश्वास टूट जाए.’ उन्होंने विस्तार से तकनीकी जानकारी दिये बिना कहा कि यहां तरकीब ‘उनके तंत्र को ओवरलोड (बेहद भार डालने) कर देने की है ताकि ये तंत्र काम ही न कर पाएं. इसके साथ ही वहां बलों को निर्देश देने या उन पर नियंत्रण करने की उनकी योग्यता, जनसंख्या और अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने की उनकी योग्यता को बाधित करने के लिए हर चीज की जानी है.’

किसी नेटवर्क को ओवरलोड करना साइबर हमले की आम किस्म है लेकिन कार्टर ने संकेत दिए कि अन्य तकनीकें भी इस्तेमाल की जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम जिन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे नये हैं और इनमें से कुछ तो हैरान करने वाले होंगे. कुछ तरीके विश्वभर में मौजूद अन्य चुनौतियों पर भी लागू होंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें