27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी पर भारी पड़ रहे हैं ट्रंप

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प न्यू हैम्पशायर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के खिलाफ दोहरे आंकड़े की बढ़त बनाकर शीर्ष पर है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मजबूत बढ़त प्राप्त है. चुनाव पूर्व […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प न्यू हैम्पशायर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के खिलाफ दोहरे आंकड़े की बढ़त बनाकर शीर्ष पर है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मजबूत बढ़त प्राप्त है. चुनाव पूर्व एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदारों की भीड में अब मुकाबला मुख्य रुप से तीन दावेदारों के बीच माना जा रहा है. आयोवा में टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और डोनाल्ड ट्रम्प के बाद फ्लोरिडा के सीनेटर रबियो तीसरे स्थान पर रहे. दूसरी ओर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार, वेर्मोन्ट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स को हिलेरी ने आधे अंक से भी कम के अंतर से मात दी थी.

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कल कहा गया कि सैंडर्स को प्राप्त बढत नौ फरवरी को न्यू हैम्पशायर में होने वाले चुनाव में उनके लिए अनुकूल होगी. सीएनएन:डब्ल्यूएमयूआर द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में आयोवा कॉकस के बाद कराए गए ट्रैकिंग सर्वेक्षण के अनुसार ट्रम्प को रिपब्लिकन प्राइमरी के संभावित भागीदारों का 29 प्रतिशत और रबियो को 18 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना है. आयोवा कॉकस जीतकर सभी को हैरान कर देने वाले क्रूज 13 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ओहियो के गवर्नर जॉन काइश को 12 और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश को 10 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना है. सीएनएन:डब्ल्यूयूआर ने कहा कि सैंडर्स के पास डेमोक्रेटिक प्राइमरी के संभावित मतदाताओं में से 61 प्रतिशत का समर्थन है जबकि हिलेरी को मात्र 30 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें