वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रैट उम्मीदवारी की अहम दावेदार मानी जा रहीं हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि नवंबर के चुनावों में यदि वह जीत जाती हैं तो उनके पति बिल क्लिंटन की भूमिका ‘किचन टेबल’ से शुरू होगी और वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर क्लिंटन से उनके विचार जानेंगी. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए आयोवा में डेमोक्रेटिक पार्टी की बहस के दौरान हिलेरी से पूछा गया कि यदि जीत जाती हैं तो उनके पति बिल क्लिंटन (69) की क्या भूमिका रहेगी?
इस सवाल पर हिलेरी (68) ने कहा, ‘यह भूमिका किचन टेबल से शुरू होगी, हम देखेंगे कि यह वहां से किस तरह से आगे बढती है.’ हिलेरी ने कहा, ‘मेरे पास सर्वश्रेष्ठ सलाहकार होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था की बात करें या मेरे पति के नेतृत्व में और 90 के दशक में हासिल की गयी उपलब्धियों की बात करें. खासतौर पर तब जब सभी के लिए आय बढाने की बात हो और हाल के इतिहास की तुलना में ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर लाने की बात हो. तो आप यह तय मानिए कि मैं उनसे सलाह लेने वाली हूं, मैं उनसे उनके विचार पूछूंगी.’
हिलेरी ने कहा, ‘मैं उनका इस्तेमाल एक सद्भावना दूत के रूप में करने वाली हूं, जो देशभर में जाए और सर्वश्रेष्ठ विचार लेकर आये. क्योंकि मुझे उनकी इस बात पर यकीन है कि अमेरिका के साथ जो कुछ भी गडबड रही है, उसका समाधान अमेरिका में ही है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसे ही और अधिक करना है, हमें विशेषतौर पर गरीब समुदायों, अश्वेत समुदायों तक अपनी पहुंच बढानी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे बढने के अपने मौके मिल सकें.’ हिलेरी के करीबी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सेंडर्स ने आरोप लगाया कि यदि हिलेरी चुन ली जाती हैं तो उनके प्रशासन में वॉल स्टरीट की ओर से नियुक्त लोगों का जमावडा लग जाएगा, जिससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो पाएगा.