अभिनेत्री एमा वॉटसन को ‘हैरी पॉटर’ में काम करने पर गर्व है लेकिन अब नई-नई भूमिकाएं करने का मौका मिलने पर वे खुशी भी महसूस करती हैं.
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय अभिनेत्री ने मशहूर जादुई किताबों की श्रृंखला के फिल्मी रुपांतरण में हेर्मियोन ग्रेंजर की भूमिका निभाई थी। उन्हें इनपर काम करने में बहुत मजा आया था और अब वे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने को लेकर बहुत खुश हैं.
एमा ने कहा, ‘‘मैं उनसे दूर भागने की कोशिश नहीं कर रही हूं मुझे अपने किए काम पर बहुत गर्व है. मैं तो बस अब उन मौकों का आनंद उठा रही हूं जो मुङो नई तरह की भूमिकाएं करने के लिए मिल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत अजीब है क्योंकि हैरी पॉटर को काफी समय हो गया है. पिछले तीन-चार सालों में उसके बाद से बहुत कुछ हुआ है. लेकिन अभी भी यह फिल्म लोगों के दिमागों और उनके घर के कमरों में मौजूद है.’’