वाशिंगटन : भारत अमेरिका में सबसे ज्यादा इंजीनियर और वैज्ञानिक भेजने वाला देश है और 2003 से 2013 की अवधि में भारत से करीब 9,50,000 अप्रवासी वैज्ञानिक और इंजीनियर अमेरिका आये. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. नेशनल साइंस फाउंडेशन के नेशनल सेंटर फोर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा तैयार की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार 2003 से 2013 के बीच अमेरिका में रहने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की संख्या 2.16 करोड से बढकर 2.9 करोड़ हो गयी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 में 9,50,000 अप्रवासी वैज्ञानिक और इंजीनियर भारतीय थे जिसमें 2003 से करीब 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दस साल की वृद्धि में सभी अप्रवासी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की संख्या 34 लाख से बढ़कर 52 लाख हो गयी.
इसमें कहा गया कि 2013 में अमेरिका में 52 लाख अप्रवासी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों में 57 प्रतिशत एशिया में जन्मे थे, 20 प्रतिशत उत्तर अमेरिका मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका में, 16 प्रतिशत यूरोप में, छह प्रतिशत अफ्रीका में और एक प्रतिशत से कम ओसेनिया में जन्मे थे. रिपोर्ट के अनुसार एशियाई देशों में अमेरिका में काम कर रहे अप्रवासी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की संख्या के लिहाज से भारत शीर्ष देश बना हुआ है.