वॉशिंगटन : सीआईए निदेशक जॉन ब्रेनन का निजी ईमेल अकाउंट हैक होने की खबरों के कुछ ही माह बाद एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने पुष्टि की है कि नेशनल इंटेलिजेन्स के निदेशक (डीएनआई) जेम्स क्लैपर के निजी ऑनलाइन अकाउंट भी हैक कर लिए गये. डीएनआई के प्रवक्ता ब्रायन हेल ने कल बताया कि क्लैपर के कार्यालय को हैकिंग के बारे में पता है और घटना की सूचना समुचित प्राधिकारियों को दे दी गई है. हेल ने विस्तृत जानकारी नहीं दी.
नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पत्रिका मदरबोर्ड ने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी वीडियो चैनल ने कल पहली बार क्लैपर के अकाउंट हैक किये जाने की खबर दी. लेकिन एनआईडी के कार्यालय को पहले से ही इस घटना की जानकारी थी.
मदरबोर्ड की खबर के अनुसार, ब्रेनन का अकाउंट हैक करने वाले किशोर ने ही क्लैपर को भी निशाना बनाया. ब्रेनन ने अक्तूबर में कहा था कि उनका निजी अकाउंट किसी ने हैक कर उनकी संपर्क सूची, उनकी पत्नी के सरकारी आईडी नंबर सहित अन्य संवेदनशील आंकडे सार्वजनिक कर दिये जिससे वह बहुत नाराज हैं. हैकर का कहना है कि वह हाई स्कूल का छात्र है और अमेरिकी नीति का विरोध कर रहा है.