16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्लाम की राह भटकने के आरोप में आईएस लड़ाके ने कर दी मां की हत्या

लंदन : आईएस के लड़ाकों के खतरनाक मंसूबे और उनके खौफनाक चेहरे का वीडियो समय समय पर आता रहता है लेकिन क्या कोई अपनी मां की हत्या सरेआम यह कहकर कर सकता है कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी. आईएस के एक लड़ाके ने अपनी मां की सरेआम हत्या कर दी. उसने आरोप […]

लंदन : आईएस के लड़ाकों के खतरनाक मंसूबे और उनके खौफनाक चेहरे का वीडियो समय समय पर आता रहता है लेकिन क्या कोई अपनी मां की हत्या सरेआम यह कहकर कर सकता है कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी. आईएस के एक लड़ाके ने अपनी मां की सरेआम हत्या कर दी. उसने आरोप लगाया कि उसकी मां धर्म का रास्ता भटक गयी.

आईएस के 20 वर्षीय लड़ाके अली सक्र अल- कासम ने अपनी मां की भीड़ में हत्या कर दी. हत्या से पहले उसने अपने मां पर धर्म से भटकने और इस्लाम का रास्ता ना अपनाने का आऱोप लगाया. इस्लामिक संगठन में ऐसे लोगों की सार्वजनिक हत्या कर दी जाती है जो लोग धर्म का रास्ता नहीं अपनाते या इस्लाम के रास्ते से भटक जाते हैं
ह्यूमन राइट्स के अनुसार अली सक्र अल- कासम की मां उसे रक्का से बाहर जाने औऱ इस खून खराबे से दूर रहने की सलाह दे रही थी. उसकी मां चाहती थी कि दोनों किसी दूसरी जगह जाकर सुकून की जिंदगी गुजारे लेकिन कासम इसके लिए राजी नहीं था. उसने जब अपनी मां के विचार अपने बड़े कमांडरों को बताया तो शिर्फ कमांडरों ने मां की हत्या का फरमान सुना दिया. इतना ही नहीं मां की हत्या का काम भी बेटे को सौंप दिया. कासम की मां एक पोस्टऑफिस में काम करती थी उसे उसी पोस्टऑफिस के बाहर सबके सामने मौत के घाट उतार दिया. कासम ने भी धर्म और इस्लाम के रास्ते पर जलने की शनक में अपनी मां की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel