इस्लामाबाद : पाकिस्तान का दावा है कि उसन आईएसआईएस से जुड़े 42 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान का यह भी दावा है कि उसके यहां जो आंतकरोधी गतिविधियां चल रही हैं उसके तहत इन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान खुफिया विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट और उसके सदस्यों के खिलाफ पाकिस्तान में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
उसी क्रम में यह गिरफ्तारियां हुई है. पाक के कानून मंत्री सनाउल्लाह की मानें तो अभियान में पाकिस्तान के इस्लामिक स्टेट से प्रभावित होने वाले 4 जिलों को इसके लिए टारगेट किया गया था. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से एक आईएस का वरिष्ठ सदस्य भी बताया जाता है. इसमें पाकिस्तान के इस्लामाबाद के आईएस के प्रमुख के अलावा सिंध प्रांत के आईएस प्रमुख भी गिरफ्तार किए गये हैं. गिरफ्तारी के बाद बरामदगी में बहुत सारी प्रचार सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं.