लाहौर / इस्लामाबाद : इस्लामिक संगठन आईएस ने अपना विस्तार के क्रम में सबसे पहला पड़ाव लगता है पाकिस्तान को बनाया है. मिडिल ईस्ट से आतंक की जोरदार शुरूआत करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पाकिस्तान को अपने सॉफ्ट टारगेट में रखा है. पाक के काउंटर आतंकी विभाग ने सोमवार को यह दुनिया को दिखाया कि उन्होंने पाकिस्तान में आईएस के सेल को ध्वस्त किया है. इस मामले में विभाग ने 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ और लैपटॉप मिला है.
पाकिस्तान से छपने वाले अखबार डॉन की एक रिपोर्ट की माने तो कब्जे में आए संदिग्ध पाकिस्तान में लोकतंत्र को खत्म करके हथियारों के माध्यम से आतंक फैलाना चाहते हैं. यह सभी लोग पंजाब के अलग-अलग हिस्से से ताल्लुक रखते हैं. इन आतंकियों ने अपनी कार्रवाई के लिए सियालकोट को ही बना रखा था.
इन्वेस्टिगेशन में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार हुए संदिग्धों में से कई लोग आतंकी प्रशिक्षण हासिल किए हुए थे. पाकिस्तान के अधिकारी मानते हैं कि यह ग्रुप देश में फैले आतंकी संगठनों के संपर्क में आने लगा था. इनके पकड़े जाने से पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों ने राहत की सांस ली है. पकड़े गए सभी लोग जमात-उद-दावा से संपर्क रखते हैं. जांच में पता चला है कि यह ग्रुप लोगों को भर्ती करने के लिए वीडियो क्लीप दिखाते थे उसमें पाकिस्तान के खिलाफ नफरत दिखायी जाती थी. यह लोग पाकिस्तान में विस्फोट को अंजाम देने वाले थे.