बीजिंग: चीन के पश्चिमी हिस्से में नकाबपोश हमलावरों ने एक सरकारी कार्यालय पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 13 लोग घायल हो गए. सरकारी मीडिया और स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह हमला गांसू प्रांत और इनर मंगोलिया क्षेत्र के निवासियों के बीच विवाद से जुड़ा है.
चीन में क्षेत्रीय संघर्ष से जुडी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. कई बार ये घटनाएं आर्थिक या जातीय प्रतिद्वन्द्विता के कारण होती हैं.एजिन बैनर कार्यालय परिसर पर 100 से अधिक नकाबपोश लोगों ने हमला किया. यह हमला रविवार को हुआ.
